केरल सम्पूर्ण प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उप राष्ट्रपति डॉ0 हामिद अंसारी ने शाम तिरूवनंतपुरम में राज्य के इस लक्ष्य को प्राप्त करने की औपचारिक घोषणा की। केरल को अप्रैल 1991 में देश का पहला सम्पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया गया था।
यह केरल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण हैं। केरल ने यह उपलब्धि राज्य साक्षरता मिशन द्वारा चलाए गए कार्यक्रम अथुल्यम के जरिए हासिल की है। पिछले साल साक्षरता मिशन की सार्वजनिक परीक्षा में करीब 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवार पास हुए थे। हालांकि 2007 और 2009 में कन्नूर जिले की पय्यानौर नगर पालिका और मलापपुरम जिलें की निलमबुर ग्राम पंचायत 100 प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाले पहले स्थानीय निकाय थे।