राजकोट, सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक से मुंबई ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन सोमवार को चार विकेट पर 171 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल करने की उम्मीदों को कायम रखा।
मुंबई अभी तमिलनाडु के 305 रन के स्कोर से 134 रन पीछे है और उसके छह विकेट बाकी हैं। सूर्यकुमार ने 116 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की बेशकीमती पारी खेली। उन्होंने ओपनर प्रफुल्ल वाघेला ;48 के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि इसके बाद मुंबई ने तीन रन के अंतराल में अपने तीन विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर चार विकेट पर 128 रन हो गया।
कप्तान आदित्य तारे ;नाबाद 19 और श्रेयस अय्यर ;नाबाद 24द्ध ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 43 रन जोड़कर दिन का शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। आदित्य ने 53 गेंदों में एक चौका और अय्यर ने 50 गेंदों में तीन चौके लगाये। अय्यर ने अपनी पारी के दौरान प्रथम श्रेणी में 3000 रन भी पूरे कर लियेे। ओपनर वाघेला ने 134 गेंदों पर 48 रन में आठ चौके लगाये। तमिलनाडु की ओर से अश्विन क्रिस्टए औशिक श्रीनिवास और विजय शंकर ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले तमिलनाडु ने छह विकेट पर 261 रन से आगे खेलते हुये 305 रन बनाए। विजय शंकर ने 50 और अश्विन ने 31 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर ने 75 रन पर चार विकेट और अभिषेक नायर ने 66 रन पर चार विकेट लिये।