लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी में चल रही वर्चस्व की लडाई को राजनीतिक नाटक करार देते हुए आज कहा कि चुनाव में किसान और विकास ही मुद्दा होना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहां परिवर्तन महारैली को सम्बोधित करते हुए कहाकि मुद्दा यह नहीं होना चाहिए कि मुख्यमंत्री चाचा बने या भतीजा बल्कि मुद्दा यह होना चाहिए कि किसानों का धान खरीदा जा रहा है या नहीं, बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है या नहीं, कानून व्यवस्था कैसे दुरूस्त होगी और किसान की खुशहाली कैसे वापस आयेगी।
अमित शाह ने कहा कि सपा में चल रही लडाई महज राजनीतिक ड्रामा है और जनता को इसे तरजीह नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां का किसान मेहनती है। जमीन बहुत अच्छी है। युवक तेज तर्रार हैं फिर भी उत्तर प्रदेश बेहाल है।
उन्होंने कहाकि सूबे के युवाओं ने चण्डीगढ, हैदराबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, पंजाब,हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है। इन इलाकों के विकास के नींव में उत्तर प्रदेश के युवाओं के पसीने की महक आती है लेकिन वे अपने यहां काम नहीं कर पा रहे हैं।