मुंबई, इस्तांबुल के नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान शनिवार देर रात हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 39 लोगों में बॉलीवुड फिल्म निर्माता अबीस रिजवी भी शामिल हैं। नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक बंदूकधारी ने शनिवार देर रात गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए। निर्माता भी गोलीबारी की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि रिजवी हमले में जान गंवाने वाले दो भारतीयों में एक हैं। हमले में रिजवी की मौत की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड शोकाकुल है। मधुर भंडारकर, पूजा भट्ट और रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने रिजवी की मौत पर शोक जताया। साल 2014 की फिल्म रोर के निर्माता को श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, अबीस हम आपको याद करेंगे। मेरे प्रिय मित्र आपकी आत्मा को शांति मिले। हम अपको प्यार करते हैं। आपने हमारे जीवन और दिलों में एक खालीपन सा छोड़ दिया है।
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, लंबे अर्से से दोस्त रहे अपने प्रिय मित्र अबीस रिजवी की इस्तांबुल हमले में हुई मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं। अभिनेत्री पूजा भट्ट ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, इस्तांबुल हमले में अबीस रिजवी की मौत होने की खबर सुनकर टूट सी गई हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। आपकी अत्मा को शांति मिले। अभिनेत्री शमा सिकंदर ने भी रिजवी की मौत पर शोक व आश्चर्य जताते हुए कहा कि जीवन क्षणभंगुर है। फिल्म रोर की अभिनेत्री नोरा फातेही ने कहा कि वह अबीस की मौत के बारे में सुनकर सदमे में हैं।