Breaking News

हार से बौखलायी भाजपा, साम्प्रदायिक उन्माद फैला रही है-लालू

lalu-
पटना, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी  की तुलना ‘खटमल¹ से करते हुए आज कहा कि जिस तरह खटमल बिस्तर से निकल कर लोगांे को काटता है,उसी तरह भाजपा के नेता आये दिन साम्प्रदायिक वैमनस्यता फैलाकर लोगांे के लिए दिक्कतंे पैदा करते हंै ।
लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारांे से कहा कि भाजपा की एक मात्र पूंजी साम्प्रदायिक एजंेडा है जिसका वह समय-समय पर राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करती है। भाजपा की ऐसी करतूत से विभिन्न ध्ार्मावलंबियांे और समाज के लोगांे के बीच भाई-चारे की भावना समाप्त होती है।
राजद अध्यक्ष ने कहा” बिहार और अन्य प्रदेशांे मंे बुरी तरह पराजित होने से बौखलायी भाजपा लोगांे के लिए खटमल की तरह दिक्कतंे पैदा कर रही है।मंै देश के सभी क्षेत्रांे मंे जाकर इस भगवा पार्टी के असली चेहरे के बारे मंे लोगांे को बताऊंगा। मेरे दौरे को
अंतिम रुप दिया जा रहा है।“
राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार मंे करारी हार के बाद प्रध्ाानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात मंे स्थानीय निकाय चुनावांे मंे भाजपा की पराजय हुयी है। इससे बौखलायी भाजपा कुछ राज्यांे के होने वाले विध्ाानसभा चुनावांे मंे लाभ लेने के लिए फिर साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने की कोशिश कर रही है।भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हंै कि बिहार मंे महागठबंध्ान की सरकार जल्द ही गिर जाएगी। उन्हांेने कहा कि असम,पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश मंे आगामी विध्ाानसभा चुनावांे मंे लाभ लेने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस वर्ष के अंत तक अयोध्या मंे राममंदिर निर्माण शुरु करने की घोषणा की है।
श्री यादव ने पठानकोट एयरबेस पर हमले के आरोपी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर की पाकिस्तान मंे गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे विश्व मंे पनप रहे आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट होने का समय अब आ
गया है।पाकिस्तान को भी आतंकवाद का दंश झेलना पड़ रहा है जिसके मद्देनजर उसे अब आतंकवादियांे के विरुद्ध्ा कड़े कदम उठाने चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व कॅामेडियन कीकू शारदा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए ट्वीट किया ”मेरी नकल उतारने से किसी को रोजी-रोटी मिलती है तो मुझे ख्$ाुशी होती है,अन्यथा भगवान तो सबको देते ही है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *