श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि राज्य सरकार ने श्रीनगर में शहरी एवं अन्य सुविधाअाें के उन्नयन का निर्णय लिया है और यहां विभिन्न धराेहर स्थलों तथा अन्य आकर्षक स्थानों के मद्देनजर पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।
सुश्री मुफ्ती ने आज दो विशाल पार्किंग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। शेखबाग तथा ओल्ड स्टेट मोटर गैराज कांपलेक्स परिसर में इन पार्किंग के बन जाने से 1100 वाहनों को पार्किंग सुविधा मिल सकेगी। इन पर 55 करोड़ रुपये की लागत आएगी तथा ये दो वर्ष में पूरी हाेंगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीनगर में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने यहां विभिन्न शहरी तथा अन्य सुविधाओं के विकास का निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने माग-बीरवाह-बड़गाम मार्ग के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी। इस पर 31़ 82 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह 31 किलाेमीटर लंबा संपर्क मार्ग है आैर इसके निर्माण की समय सीमा एक वर्ष तय की गई है।