अखिलेश यादव की बैठक मे, 200 से अधिक विधायक हुये शामिल
January 5, 2017
लखनऊ, समाजवादी पार्टी में मचे महासंग्राम के बीच अभी भी कुछ नेताओं को लगता है कि पार्टी में हालात सुधर सकते हैं और वह दोबारा सरकार बनाने की स्थिति में होगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गुरूवार को अपने सरकारी आवास पर बुलायी गई बैठक में एक बार फिर 200 से अधिक विधायक शामिल हुए, वहीं मुलायम सिंह यादव के दिल्ली जाने से पहले कई कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। इन लोगों ने मुलायम से अखिलेश यादव को यूपी की कमान पूरी तरह से सौंपने की गुहार की और उम्मीद जताई कि पार्टी में अभी भी सब ठीक हो सकता है।
इस बीच कैबिनेट मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने साइकिल चुनाव चिन्ह पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों की लड़ाई पर कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच साल में इतना विकास कार्य किया है कि वह खुद सिम्बल बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी चुनाव चिन्ह मिलेगा, उस पर चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव भी जीता जाएगा। त्रिपाठी का कहना है कि वह मुलायम सिंह को अपना नेता मानते हैं जबकि मुख्यमंत्री के रूप में वह अखिलेश यादव ही को पसंद करते हैं। वहीं मुख्यमंत्री के करीबियों में माने जाने वाले एमएलसी सुनील साजन ने मुख्यमंत्री की बैठक को कहा कि हम सभी नेता जी के आर्शीवाद से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बैठक में चुनाव घोषणा पत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है।