लखीमपुर.खीरी, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में सुतिया नाले में चीनी मिल से निकलने वाले जहरीले पानी पीने से बीमार हुए नौ पशुओं की मृत्यु के बाद किसान दहशत में हैं ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पलियाकलां स्थित चीनी मिल से निकलने वाला प्रदूषित पानी सुतिया नाले में गिराया जाता है। दो दिन पहले गांव छेदुईपतिया के ग्रामीण अपने पशुओं को चराने के लिए सुतिया नाला के पास ले गए थे। इस दौरान पशुओं ने नाले का दूषित पानी पी लिया थाए उसके बाद वे बीमार हो गए।
पशु स्वामियों ने पशुओं का इलाज कराया लेकिन नौ पशुओं की मृत्यु हो गई। पशुओं की मृत्यु से ग्रामीणों में रोष है। इस बीच पशु चिकित्सक डॉ मोहन सिंह ने बताया कि पशुओं की मृत्यु का कारण जहरीला पानी पीने से हुई है। ग्रामीणों ने चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।