नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध ने पांच राज्यों में विधानसभा के चुनावों के पहले बजट लाये जाने का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को आज आड़े हाथों लिया आैर कहा कि मुद्दाविहीन और हताश विरोधी दल भाजपा की जीत सुनिश्चित समझ कर अब बजट रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विरोधी दलों को अहसास हो गया है कि पांचाें राज्यों में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उनका बीते ढाई साल में नकारात्मक राजनीति का इतिहास है। उनके पास आज जनता का कोई मुद्दा नहीं बचा है। निराधार और झूठे आरोपों के सहारे राजनीति करने वाले विरोधी दल अपनी पराजय निश्चित जानकर बजट काे रोकने का प्रयास कर रहे हैं ।
श्री शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल गरीब, किसा,ए आम आदमी विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि बजट लाना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। बजट रोकने से गरीब एवं आम जनता के हिताें के लिये फैसलों को लंबित रखना कतई उचित नहीं होगा। इसलिये सरकार अपने संवैधानिक दायित्व को अवश्य पूरा करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए बजट में उन राज्यों से संबंधित घोषणायें अवश्य रोकी जा सकतीं हैं।