नयी दिल्ली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आयकर निपटान आयोग से श्सहारा डायरी मामले में सहारा समूह को मुकदमे से छूट वास्तव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिली है ।
राहुल गांधी ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकांउट पर सहारा समूह को आयकर निपटान आयोग से मुकदमे में मिली छूट पर एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए पूछा है कि सहारा की यह छूट मोदीजी को मिली छूट है। मोदीजी यदि अापका अंतकरण साफ है तो जांच से क्यों डर रहे हैं। उन्होंने मोदी पर सहारा से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
केजरीवाल ने भी सहारा इंडिया को मुकदमे से छूट देने के आयोग के आदेश पर निराशा जाहिर की है और आरोप लगाया है कि इस मामले में मोदी को छूट दी गयी है। उन्होंने ट्वीट करके आरोप लगाया कि मोदी ने सभी जांच से अपने को बचा लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो का दुरुपयोग किया है लेकिन खुद बिना किसी जांच के छूट हासिल कर ली है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनके और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी सत्येन्द्र जैन के कार्यालयों पर सीबीआई छापों के लिए प्रधानमंत्री की तीखी आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने उन्हें;केजरीवाल को फंसाने के लिए उनके अधिकारी पर दबाव डाला । केजरीवाल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी से इतने भयभीत क्यों हैं।