मुंबई, अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म बेगम जान जनवरी में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दंगल के जोर को देखते हुए फिल्म की रिलीज को मार्च तक टाल दिया गया है। यह एक वेश्यालय की कहानी है जिसकी मालकिन के किरदार में विद्या बालन है। फिल्म का कंटेंट बोल्ड है इसलिए इसी तरह के संवाद और दृश्य भी फिल्म में हैं। सेंसर ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है, यानी कि उम्र में 18 वर्ष से ज्यादा के लोग ही फिल्म देख पाएंगे। केवल वयस्कों के लिए का सर्टिफिकेट देने के बावजूद सेंसर ने फिल्म पर 11 कट्स लगाए हैं।
फिल्म के निर्माता महेश और मुकेश भट्ट ने ये कट्स मंजूर कर लिए हैं और वे ट्रिब्यूनल में जाने की नहीं सोच रहे हैं। ये 11 कट्स फिल्म के संवाद और अपशब्दों पर लगाए गए हैं। बेगम जान फिल्म में आशा भोसले ने भी एक गाना गया है जिसे विद्या पर फिल्माया गया है। फिल्म में संगीत अनु मलिक का है। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब, दिल्ली, और झारखंड में हुई है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, गौहर खान और पल्लवी शारदा की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है।