टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता तौसीफ अहमद ने कहा है कि उनका परिवार खतरे में हैं और गौ हत्या जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. तौसीफ का कहना है कि गौ हत्या जैसे शब्द का इस्तेमाल कर हमें टार्गेट किया जा रहा है.मैंने इस मामले में जिलाधिकारी को एक महीने पहले ही सूचित किया था. जब जिलाधिकारी वेद प्रकाश से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तौसीफ अहमद एक महीने पहले उनके पास एक शिकायत लेकर आए थे कि उनके परिवार को फ़ोन पर धमकी मिल रही है. हालांकि, शमी के पिता ने धमकी देने वालों का नाम नहीं बताया था.
शमी के पिता का यह बयान मोहम्मद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब की गिरफ़्तारी के बाद आया है. हसीब को पुलिस अधिकारी के वर्दी फाड़ने और गौ तस्करों को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. तौसीफ अहमद ने कहा कि मेरा बेटा उस वक्त मौके पर मौजूद ही नहीं था. वह वहां बहुत देर बाद पहुंचा था. वह वहां अन्य लोगों की तरह सिर्फ एक प्रत्यक्षदर्शी के तौर पर मौजूद था. उसे बिना मतलब के इस विवाद में घसीटा गया है. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि कुछ लोग शमी के टीम इंडिया के लिए खेलने के बाद जो परिवारी को पब्लिसिटी मिली है उससे जलने लगे हैं और मेरे परिवार से दुश्मनी रखते हैं. मेरे बेटे की गिरफ्तारी इसी का नतीजा है.