लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए अखिलेश यादव सरकार पर अपनी पसन्द के विभिन्न अधिकारियों का तबादला करने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग की है। मौर्य ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में कहा कि पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी समाजवादी सरकार के एजेण्ट के रूप में काम कर रहे हैं। इनमें पुलिस महानिदेशक से लेकर कई जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इन सभी अधिकारियों को हटाने की मांग की है।