भुवनेश्वर, ओडिशा खेल एवं युवा सेवा विभाग के सहयोग से टाटा स्टील द्वारा रविवार को आयोजित भुवनेश्वर हाफ मैराथन में करीब 3,200 लोगों ने हिस्सा लिया। पर्यटन मंत्री अशोक पांडा ने 21.1 किलोमीटर लंबे भुवनेश्वर हाफ मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया। कलिंगा स्टेडियम से शुरु हुई हाफ मैराथन रेस खांडागिरी चौराहे से होती हुई वापस कलिंगा स्टेडियम पर ही समाप्त हुई। इस मैराथन में कारोबारी वर्ग के लिए 10 किलोमीटर और 16 वर्ष के लड़के और लड़कियों के लिए पांच किलोमीटर की रेस का भी आयोजन हुआ।
ओडिशा के खेल एवं युवा सेवा सचिव विशाल देव ने कहा, मैं इतने बड़े स्तर पर मैराथन के आयोजन के लिए टाटा स्टील का शुक्रिया अदा करता हूं। इस पहल से भुवनेश्वर के कोने-कोने से खेल प्रेमी साथ आए और उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया। आशा है कि इस प्रकार के समारोहों का आयोजन आगे भी होता रहे। टाटा स्टील के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन ने कहा, हमारा लक्ष्य इस मैराथन को भारत की बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक के रूप में स्थापित करना है और आशा है कि भुवनेश्वर को भी मैराथन का आयोजन करने वाले शहरों की सूची में शामिल किया जाए। इस मैराथन में भुवनेश्वर के लोकसभा सदस्य प्रसन्ना पातसानी, विधायक प्रियदर्शी मिश्रा और बिजय मोहंती, बॉलीवुड हस्ती सब्यसाची मिश्रा और अर्चिता साहु, खेल हस्ती अनुराधा बिस्वाल और श्रद्धांजलि समंत्रय मौजूद रहीं।