श्रीनगर, श्रीनगर के दो युवाओं ने वो कमाल किया जिसके बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। दरअसल यहां के दो युवा बासित अहमद और मोहम्मद असरार ने सीआरपीएफ की मदद से स्पेन के थर्ड टायर फुटबॉल क्लब के लिए खेलेंगे। घाटी में जिस तरह के हालात हैं ऐसे में इन दोनों युवाओं की ये कामयाबी बेहद खास है। 18 साल के यह दो उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी इसलिए भी तारीफ के काबिल हैं क्योंकि घाटी में मौजूदा तनाव के बावजूद इन दोनों ने खेल के प्रति अपने प्रेम और जुनून को बनाए रखा। बता दें कि घाटी के वर्तमान हालात में पिछले चार महीनों से स्कूल और खेल कूद के क्षेत्र में छात्र कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
ऐसे में सीआरपीएफ ने स्पेन के इस फुटबॉल क्लब से हाथ मिलाया ताकि जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जा सके। बासित और असरार ने इसी पहल की बदौलत स्पेन की टीम के साथ खेलने का मौका हासिल किया। बासित कहते हैं यह तो एक सपने की तरह है। यह सपना जो अब सच्चाई में बदलने जा रहा है। असरार ने बताया मैंने तो इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं था। कॉम्पिटिशिन बहुत तगड़ा था। खुश हूं कि बासित को चुना गया। मुझे भी सीखने का मौका मिलेगा और मैं अपना बेस्ट दूंगा। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार इन दोनों युवाओं के खेल से जुड़े सभी खर्चे स्पेन के इस क्लब द्वारा उठाए जाएंगे। सीआरपीएफ कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल जुल्फीकार हसन बताते हैं कि सीआरपीएफ ने स्पेन के क्लब के साथ हाथ मिलाया था। यह बहुत खुशी की बात है कि इन दोनों लडकों को चुन लिया गया है।