फीफा विश्व कप-2026 में खेलेंगी 48 टीमें
News85WebJanuary 11, 2017

ज्यूरिख, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने मंगलवार को कहा कि 2026 में होने वाले विश्व कप में 32 की बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। फीफा ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है, फीफा काउंसिल ने सर्वसम्मति से 2026 विश्व कप में 48 टीमों की हिस्सेदारी पर सहमति जताई। अब तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे। 2026 में फीफा विश्व कप में तीन-तीन टीमों के 16 ग्रुप होंगे। हर ग्रुप से दो टीमें अंतिम-32 दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी। अब तक फीफा विश्व कप के तहत कुल 64 मैच हुआ करते थे लेकिन नए बदलाव के बाद कुल 80 मैच हुआ करेंगे।
Related Articles
News85WebJanuary 11, 2017





