लखनऊ, समाजवादी पार्टी के नाम और चिह्न पर सुनवाई जारी है। चुनाव आयोग ने आज पहले दौर की सुनवाई पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार, आयोग मे ३ बजे के बाद दूसरे दौर की सुनवाई शुरू हो गई है। मुलायम सिंह यादव गुट अब अपना पक्ष रख रहा है।
आज सुबह, चुनाव आयोग में समाजवादी पार्टी के नाम और चिह्न पर सुनवाई शुरू हुई। चुनाव आयोग ने सबसे पहले अखिलेश यादव गुट के दावों को सुना। अखिलेश यादव गुट की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखा। अखिलेश यादव गुट को सुनने के बाद, चुनाव आयोग ने सुनवाई ३ बजे तक के लिये स्थगित कर दी। आयोग ने दोनों गुटों को ३ बजे फिर बुलाया। अब वह मुलायम सिंह यादव गुट का पक्ष सुन रहा है। दोनों गुटों को सुनने के बाद ही आयोग कोई फैसला देगा।
सुनवाई के लिए मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। अखिलेश यादव गुट की तरफ से रामगोपाल यादव, किरनमय नंद और नरेश अग्रवाल आयोग पहुंचे हैं, साथ मे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल भी थे। सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों को सुनने के बाद ही चुनाव आयोग अपना निर्णय दे सकता है। फिलहाल तब तक दोनों गुटों को इंतजार करना होगा।
वैसे दोनों गुटों ने सभी विकल्पों को ध्यान में रख कर पहले से तैयारी कर ली है। मुलायम सिंह ने जहां राष्ट्रीय लोकदल और इसके चुनाव निशान (हल जोतता किसान) का विकल्प आजमाने की तैयारी की है। वहीं, अखिलेश यादव ने सबसे पहले मोटरसाइकिल पर और इसे साइकिल से मिलता जुलता होने के कारण आयोग द्वारा ठुकराए जाने की स्थिति में सजपा के बरगद के निशान पर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है।