Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (14.01.2017)

लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (14.01.2017)gnews-buletan

shivpal-yadav-620x400सपा मुख्यालय से फिर हटाई गई शिवपाल की नेमप्लेट

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी  में नाम और निशान की लड़ाई के बीच हर रोज नया-नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। दोनों खेमे एक दूसरे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते नजर आते हैं। शनिवार को भी इसका नजारा देखने को मिला और मुलायम सिंह यादव द्वारा लगवाई गई शिवपाल सिंह यादव के नाम की नेमप्लेट को एक बार फिर से हटा दिया गया। उनकी जगह नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नेमप्लेट लगा दी गयी। पार्टी दफ्तर में चर्चा रही कि नेमप्लेट हटाने का आदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने बीते दिनों दिल्ली जाने से पहले अखिलेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेमप्लेट हटवाई थी। साथ ही उन्होंने शिवपाल यादव.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

owaisiयादव परिवार लखनऊ में तमाशा कर रहा है- ओवैसी

शामली, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अखिलेश विकास-विकास का राग अलाप रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि बेटा-बाप का नहीं हुआ और बाप को बेटे पर भरोसा ही नहीं है। दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश के विकास की बात कर रहे हैं। सुबह नेताजी कुछ और कहते हैं और शाम को अखिलेश.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

owaisi-1467481928एक पार्टी जो खुद अपने परिवार से लड़ रही है, हमारे लिये कैसे लड़ सकती है?-ओवैसी

मुजफ्फरनगर, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पड़ोसी शामली जिले के कैराना से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार शुक्रवार से शुरू किया। अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाने वाले ओवैसी ने राज्य में लोकप्रिय राजनीतिक दलों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा कि वे सिर्फ चुनावों के दौरान ही अल्पसंख्यकों के अधिकारों की वकालत करते हैं। यहां एक चुनावी रैली में एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, सभी दलों ने उत्तर प्रदेश में अल्संख्यकों, पिछड़ा वर्ग और वंचित तबके के महज वोट बैंक के रूप में देखा है। सत्तारूढ़ पर चुटकी लेते हुए, उन्होंने कहा, एक पार्टी जो खुद अपने परिवार से लड़ रही है, हमसे कैसे लड़ सकती है? उन्होंने कहा, मुलायम सिंह के नेतृत्व वाली पार्टी एआईएमआईएम को प्रदेश में नहीं चाहती है, जबकि हम अल्पसंख्यकों .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

rahul-gandhi_650x400_51482900152राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, धार्मिक भावनायें भड़काने का गंभीर आरोप

नई दिल्ली,  बीजेपी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर शिवाजी, बुद्ध, गुरुनानक और महावीर के नाम को कांग्रेस से जोडने पर ऐतराज जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस चुनाव चिन्ह को महापुरुषों से जोड़कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया है। बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने भाषण में महापुरुषों के नाम को चुनाव चिन्ह से जोड़कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवमानना की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा जाना चाहिए। बीजेपी के मुताबिक राहुल गांधी का बयान प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 123 (3) के तहत गलत है जिसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

congressमोदी पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर निस्तारण आयोग के आदेश को आयकर विभाग चुनौती दे- कांग्रेस

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में कांग्रेस ने मांग की कि तथाकथित सहारा डायरियों के मामले में निस्तारण आयोग के अभूतपूर्व आदेश को आयकर विभाग चुनौती दे। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, अगर उनमें जरा भी शराफत और शर्म है तो उन्हें निस्तारण आयोग के आदेश को चुनौती देनी चाहिए और उन्हें कानून के तहत इसका अधिकार भी है क्योंकि यह अभूतपूर्व है। हम ऐसी मांग करते हैं। निस्तारण आयोग के आदेश में खामियां गिनाते हुए उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील सिंघवी ने कहा कि आयकर से रिपोर्ट प्राप्त किये बिना .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

narendr-modiजानिए क्यो नाराज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय सचिवों से

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ऐसा है कि वह उसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करते। वह काम को लेकर सख्त माने जाते हैं। यही कारण है कि हाल ही में एक बैठक में वह अपने सचिवों के कामकाज को लेकर नाराज हो गए और बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि मोदी विभिन्न विभागों के सचिवों के काम से खुश नहीं हैं। वह अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा होकर प्रेजेंटेशन बीच में छोड़कर ही चले गए। मोदी ने प्रेजेंटेशन में अधिकारियों को और मेहनत करने को कहा। उनका प्रेजेंटेशन के बीच में ही उठकर चले जाना थोड़ा असामान्य था, क्योंकि आमतौर पर वह हमेशा पूरे प्रेजेंटेशन के दौरान बैठते हैं और एक-एक विंदु पर चर्चा करते हैं। प्रधानमंत्री की पहली बार की नाराजगी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

urjit-patel-650_650x400_81481071916नोटबंदी को लेकर, अपमानित महसूस कर रहे, आरबीआई कर्मचारी, उर्जित को लिखा पत्र

मुंबई, नोटबंदी के बाद के घटनाक्रमों से अपमानित महसूस कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक  के कर्मचारियों ने गवर्नर उर्जित पटेल को चिट्ठी लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया है। कर्मचारियों ने पत्र में नोटबंदी की प्रक्रिया के परिचालन में कुप्रबंधन और सरकार द्वारा करेंसी संयोजन के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति कर केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का विरोध किया है। पत्र में कहा गया है कि इस कुप्रबंधन से आरबीआई की छवि और स्वायत्तता को इतना नुकसान पहुंचा है कि उसे दुरूस्त करना काफी मुश्किल है। इसके अलावा मुद्रा प्रबंधन के आरबीआई के विशेष कार्य के लिए वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति को कर्मचारियों ने जबर्दस्त अतिक्रमण बताया। पटेल को संबोधित इस पत्र में यूनाइटेड फोरम ऑफ रिजर्व बैंक ऑफिसर्स एंड इम्पलाइज की ओर से कहा गया.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

lalu-parsad-1गांधी जी हत्या करने वाले, अब उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए- लालू यादव

पटना, राष्ट्रीय जनता दल  के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग  के 2017 के कैलेंडर और डायरी में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापे पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। लालू ने खादी ग्रामोद्योग आयोग की डायरी और कैलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाकर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते हुए शुक्रवार रात ट्वीट कर कहा, हे राम! आरएसएस गैंग ने पहले तो गांधी जी हत्या की और अब ये लोग पूरी तरह उनके विचारों की भी हत्या करने में जुट गए हैं। लालू प्रसाद ने एक अन्य ट्वीट में नरेंद्र मोदी का नाम तो नहीं लिया, मगर उनकी ओर इशारा करते हुए कहा, जिसके शासन में हजारों लोग मारे गए, जिसकी विचारधारा सत्य और अहिंसा के पुजारी बापू से ठीक उलट है, आज वह आदमी, बापू का स्थान.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

crpf1अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर केन्द्र सरकार ने लगायी रोक

नई दिल्ली, गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर सेना के जवानों के वीडियो डालने के बाद अब सख्त कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से पहले डीजी से इजाजत लेनी होगी। गृह मंत्रालय की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया गया है कि ताकि देश की सुरक्षा और जवानों के मनोबल पर कोई असर न हो। गौरतलब है कि सेना और अर्धसैनिक बलों ने सोशल मीडिया पर शिकायती.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

BSF_Emblemबीएसएफ ने शुरू की हेल्पलाइन, जवान दर्ज करा सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर उन्हें कथित तौर पर खराब गुणवत्ता वाला खाना मिलने का आरोप लगाने से पैदा हुए विवाद के बीच बीएसएफ ने यहां एक विशेष टेलीफोन आधारित हेल्पलाइन शुरू की है ताकि उसके जवान 31 जनवरी तक गुप्त तरीके से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के महानिदेशक के के शर्मा ने कल देश भर में बल की क्षेत्रीय इकाइयों के साथ उपग्रह आधारित एक सैनिक सम्मेलन किया था जिसमें उन्होंने जवानों से गुप्त तरीके से अपनी शिकायतें उन्हें बताने को कहा। शर्मा ने यहां बीएसएफ मुख्यालय के दो टेलीफोन नंबर भी बताए और कहा कि जवान एवं अधिकारी इन हेल्पलाइनों.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

crpfअब जवानों की पत्नियां आईं सामने, की सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली,  जवानों को खराब क्वॉलिटी का खाना परोसे जाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव और अधिकारियों पर जूते साफ करवाने का आरोप लगाने वाले सेना के जवान लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह के लिए न्याय की मांग में अब उनकी पत्नियां सामने आ गई हैं। एक तरफ जहां यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ने कहा है कि उनके पति का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और वह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीं तेज प्रताप की पत्नी ने मांग की है कि उनके पति से जुड़े पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। भूख हड़ताल पर बैठे यज्ञ प्रताप सिंह: यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा ने एक चैनल से बातचीत में कहा, वह भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जब उनसे मेरी बात हुई तो वह रो रहे थे। वह कह रहे थे कि मुझे चाहे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

cbiनये सीबीआई प्रमुख का चयन करेगी, मोदी की अगुवाई वाली समिति

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली समिति नये सीबीआई प्रमुख का चयन करने के लिए सोमवार को बैठक करेगी। यह पद कुछ समय से खाली है।सूत्रों ने बताया कि यह बैठक सोमवार शाम को होगी जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और देश के प्रधान न्यायाधीश भाग लेंगे। सीबीआई के प्रमुख का पद पिछले कुछ समय से खाली है। पिछले महीने सीबीआई ने गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को इस प्रतिष्ठित जांच एजेंसी का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया था। इससे कांग्रेस नाराज हो गयी थी और खड़गे ने सरकार पर चुनाव.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

modi2ठोस परिणामों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, शीर्ष अधिकारी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से कहा है कि समेकित रूप से सोचना जारी रखें और ठोस परिणामों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार नए विचारों के प्रति खुली हुई है। प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के सचिवों के दो समूहों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जिन्होंने शिक्षा और आपदा प्रबंधन पर अपने विचार रखे। आधिकारिक बयान के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री और नीति आयोग के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बयान के मुताबिक, इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा गठित सचिवों के सभी नौ समूहों ने अपना प्रेजेंटेशन खत्म .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

supreme-courtनिचली अदालत ने दी थी मौत की सजा, सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया

नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल के एक अभियुक्त को मां-बेटी की हत्या के आरोप में ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने उसकी फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया और आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने उसे बरी करने का आदेश दिया। घटना 26 सितम्बर 2007 और 27 सितम्बर 2007 के दरम्यानी रात की है। अभियुक्त शुभंकर सरकार और देबप्रिय पाल पर माया सरकार और उनकी बेटी अनुषा सरकार की हत्या का आरोप है। मालदा के इंग्लिश बाजार पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक ये मामला शुभंकर सरकार और अनुषा सरकार के बीच प्रेम प्रसंग का है। अनुषा की मां इस प्रेम प्रसंग को स्वीकृति नहीं दे रही थी और उसने अपनी बेटी को शुभंकर से संबंध रखने से मना किया था। इसके बाद शुभं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

pan-card_650x400_51444747212अब मिल रहा है, नए डिजाइन वाला पैन कार्ड, हेरफेर संभव नहीं

मुंबई, सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं जिससे इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी है। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लि. ने छापा है। इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि नए पैन कार्ड का वितरण .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

university22 जनवरी को होगी, यूजीसी नेट परीक्षा, अबकी बार डिजिटल स्कोरिंग

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने कहा है कि यूजीसी नेट परीक्षा 22 जनवरी को होगी और इसमें उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए नये डिजिटल स्कोरिंग पद्धति का उपयोग किया जायेगा। सीबीएसई ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी ने ओएमआर पत्र पर नये डिजिटल स्कोरिंग पहल की घोषणा की। यह पहली बार नवोदय विद्यालय संगठन के प्राचार्यों और सहायक आयुक्तों की 4 दिसंबर 2016 को हुई भर्ती परीक्षा में अमल में लायी गई। इसके बाद इस पद्धति का उपयोग 17 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन के प्राचार्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में किया गया था और फिर केवीएस के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में किया गया। बयान में कहा गया कि डिजिटल स्कोरिंग.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………..

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *