Breaking News

चुनाव आयोग के फैसले के बाद, अखिलेश ने पिता से मिलकर लिया आशीर्वाद

akhilesh-mulayamलखनऊ, चुनाव आयोग के फैसले के बाद, सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार शाम पिता मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। पार्टी पर वर्चस्व की लड़ाई और ‘साइकल’ सिंबल पर जंग जीतने के बाद, अखिलेश यादव की मुलायम सिंह यादव से यह पहली मुलाकात थी।

अखिलेश यादव चुनाव आयोग का फैसला आने के कुछ देर बाद, अपने सरकारी आवास, ५ केडी से निकलकर, मुलायम सिंह यादव के आवास ५ वीडी पहुंचे। अखिलेश ने पैर छूकर, पिता से आशीर्वाद लिया।

यूपी में पहले चरण का नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमिटी ने 46 पेज के आदेश में अखिलेश को साइकल सिंबल देने का फैसला सुनाया। आयोग ने 13 जनवरी को मुलायम खेमा और अखिलेश खेमे की दलील सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।आयोग ने कहा कि अखिलेश धड़े ने एसपी के 228 एमएलए में से 205 के शपथपत्र दाखिल किए थे। 68 एमएसली में से 56, 25 सांसदों में से 15, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 46 सदस्यों में से 28 सदस्यों ने शपथपत्र दिया था। इसके अलावा राष्ट्रीय बैठक में भाग लेने वाले 5731 प्रतिनिधियों में 4,400 ने भी अखिलेश के पक्ष में शपथपत्र दाखिल किया था। चुनाव आयोग के आदेश में कहा कि मुलायम खेमे ने किसी भी एमपी या एमएलए का कोई भी शपथपत्र दाखिल नहीं किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *