मुंबई, अपनी आगामी फिल्म रईस के प्रमोशन में व्यस्त अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि अपने तीन वर्षीय बेटे अबराम के साथ की जाने वाली बातें उनके लिए सर्वाधिक ज्ञानवर्धक होती हैं। शाहरुख ने सोमवार सुबह बेटे अबराम के साथ एक तस्वीर साझा की। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अबराम की पीठ कैमरे की तरफ है और शाहरुख बेटे को पकड़े हुए हैं।
51 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया, मेरे तीन से कुछ ऊपर साल के बच्चे के साथ की गई बातचीत मेरे लिए बेहद ज्ञानवर्धक होती है। बाकि तो बस बात ही है। गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म रईस में शराब उद्योग के खात्मे और इसकी जगह कई अवैध गतिविधियों के उभरने की कहानी दिखाई गई हैं। फिल्म में शाहरुख रईस की मुख्य भूमिका में हैं, जो एक शराब व्यवसाई हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।