Breaking News

नक्सलियों ने सुरंग मे किया धमाका, सात पुलिसकर्मी मारे गए

झारखंड के पलामू ज़िले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर धमाका किया है जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं. छतरपुर थाना क्षेत्र में कालापहाड़ी की यह घटना बुधवार शाम की है. इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.उन्हें हेलिकाप्टर से रांची लाए जाने की तैयारी की जा रही है. रांची से एक हेलिकाप्टर पलामू के लिए रवाना किया गया है.अभी पलामू सदर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी, एसएन प्रधान ने इसकी पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि कालापहाड़ी में कुछ नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद छतरपुर थाने की पुलिस को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया._jharkhand_police_624x351_raviprakashछतरपुर और हुसैनाबाद के बीच कालापहाड़ी के पास नक्सलियों ने पहले से लैंडमाइन बिछा रखी थी.”

उन्होंने बताया कि विस्फोट पुलिस की गाड़ी चला रहे ड्राइवर संजय शर्मा और छह पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.

अंधेरा होने के कारण पुलिस को ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’ चलाने में दिक्कत हो रही है. इस हमले में छतरपुर के थाना इंचार्ज बाल-बाल बच गए. उनकी गाड़ी गुजर जाने के बाद विस्फोट हुआ.

धमाके की चपेट में वो गाड़ी आई जिसमें 13 पुलिसकर्मी सवार थे.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी डी के पांडेय नक्सल प्रभावित झुमरा मे मीटिंग के लिए गए हैं.

कल सुबह वे पलामू जाएंगे. अभी पलामू के डीआइजी साकेत सिंह और एसपी मयूर पटेल के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *