Patna: RJD chief Lalu Prasad elder daughter and party leader Misa Bharti addressing a press conference in Patna on Tuesday. PTI Photo(PTI10_27_2015_000145A)
Patna: RJD chief Lalu Prasad elder daughter and party leader Misa Bharti addressing a press conference in Patna on Tuesday. PTI Photo(PTI10_27_2015_000145A)
पटना/नई दिल्ली, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती को विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
मीसा ने सोमवार को अपने फेसबुक पृष्ठ पर मंत्रालय का पत्र (अधिसूचना) साझा किया है। पत्र साझा करते हुए मीसा ने फेसबुक वाल पर लिखा, आपको सहर्ष अवगत कराना चाहती हूं कि मुझे विदेश मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस अवसर के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहूंगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में मीसा पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ी थीं, परंतु उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल वह राज्यसभा सदस्य हैं। इसके अलावा लालू प्रसाद के दोनों पुत्र बिहार में मंत्री हैं।