लखनऊ, लखनऊ में गणतंत्र दिवस की 68वीं परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार को हुआ। परेड में तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के भाग लेने वाले स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। पुलिस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की अच्छी भीड़ जुटी रही। बताते चले कि सूबे में एक तरफ जहां पूरे देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से की जा रही है। तो वहीं मंगलवार को सुबह राजधानी के विधानसभा पर फुल ड्रेस परेड का आयोजन हुआ। जिसमें भारतीय सेना, पुलिस, महिला पुलिस, एनसीसी के साथ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। परेड में लगभग 20 झाकियां विभिन्न प्रकार की थी। जिसमें सबसे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संबधी, सेनाओं की हथियार व भारत माता व क्रान्तिकारियों के रंगीन पोषाक में स्कूली बच्चों ने अपनी कला प्रस्तुत की। परेड के साथ देशभक्ति झाकियां लोगों को दिल को छू गई और तालिया बजाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि परेड का संयुक्त पूर्वाभ्यास 13 जनवरी से पुलिस लाइन में रोज सुबह किया जा रहा है, आज आखिरी फुल ड्रेस रिहर्सल था। सड़क पर वाहनों का जाम विधानसभा में हो रहे परेड व निकली झाकियों को देखने के लिए लोग जहां थे वहीं रुक गए। जिसके चलते सड़क पर भीषण वाहनों का जाम लग गया। ऑफिस व स्कूल जाने के लिए शहरवासी जाम की समस्या से जुझते नजर आए। हालांकि यातायात पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों के बाद जाम खुल गया।