जोधपुर, राजस्थान में जोधपुर की अदालत ने आज बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म स्टारों की हाजरी माफी स्वीकार करते हुए मुल्जिम बयान के लिए 27 जनवरी को उपस्थित रहने के आदेश दिए है। जोधपुर जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान खान एवं अन्य आरोपियों के अधिक्ताओं द्वारा पेश हाजरी माफी के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए यह आदेश दिए है।
उल्लेखनीय है कि इस बार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जोधपुर में होने तथा मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे एवं राज्यपाल कल्याण भसह के दौरे के कारण पुलिस जाप्ते की कमी को देखते हुए अदालत ने हाजरी माफी प्रदान की है। फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान वर्ष 1998 में एक एवं दो अक्टूबर की रात में लूणी थाना क्षेत्र के कांकाणी गांव की सरहद में दो काले हिरणों का शिकार करने के मामले में अभिनेता सलमान खान के साथ सैफअली खान, अभिनेत्री तब्बू, नीलम, सोनाले बिन्द्रे सहित एक स्थानीय व्यक्ति दुष्यंत सिंह को सह आरोपी बनाया गया है। इस मामले में अदालत ने गत सुनवाई पर सभी को मुल्जिम बयान के लिए 25 जनवरी को हाजिर रहने के आदेश दिए थे।