प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 68वें गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी

modi1नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज देशवासियों को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी । प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं । ’’ गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि अबु धाबी के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान थे। परेड में यूएई के सैनिकों की एक टुकड़ी ने अपने देश के ध्वज के साथ हिस्सा लिया जिसमें उसका संगीत बैंड शामिल था । यूएई के दस्ते में 149 जवान शामिल थे जिसमें 35 संगीतकार हैं। समारोह में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों तथा मंत्रालयों की झांकियां पेश की गई । प्रधानमंत्री मोदी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम देखा ।

Related Articles

Back to top button