नई दिल्ली, सेना ने अपने सैनिकों के लिए एक वाट्सऐप नम्बर जारी किया है ताकि वे अपनी समस्याएं सीधे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहुंचा सकें. सेना के भीतर एक शिकायत निवारण व्यवस्था है जो बहुत तेजी से जवानों की समस्याओं का निवारण करेगी.
सेना ने यह कदम , वायुसेना और केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद शुरू किया है. अब जवान अपनी शिकायतें सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बजाय 09643300008 पर वाट्सऐप मैसेज के जरिए दर्ज करा सकते हैं. अगर ऐसा कोई मामला है जिसमें किसी सैनिक ने सभी शिकायत निवारण मंचों का इस्तेमाल कर लिया है और फिर भी भी उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो पाई है, तो वह सेना प्रमुख के कार्यालय से इस नए नम्बर के जरिए सम्पर्क कर सकता है.
कुछ दिन पूर्व ही कुछ सैन्य कर्मियों ने उन खराब स्थितियों को लेकर वीडियो पोस्ट किए थे जिसमें वे काम करते हैं. इससे सेना और केंद्रीय पुलिस बलों मे व्याप्त परेशानियां जनता के बीच आने लगी थी. जिससे सेना और अर्ध सैनिक बलों की बड़ी किरकिरी हुई थी.