राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो शुरू, भारी भीड़ उमड़ी

road showलखनऊ,  सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक साथ लखनऊ में रोड शो की शुरुआत की. दोनों नेता एक ही गाड़ी पर लखनऊ की सड़कों पर लोगों से इस गठबंधन के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं।  रोड शो के दौरान दोनों दलों के समर्थकों और जनता की भारी भीड़ देखने को मिली.

समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के बीच गठबंधन के बाद पहली बार राहुल और अखिलेश एक साथ लखनऊ में रोड शो कर रहे हैं. राहुल और अखिलेश का यह रोड शो हजरतगंज के गांधी प्रतिमा से शुरु हुआ.  रोड शो हजरतगंज के गांधी प्रतिमा से शुरु होकर चौक के घंटाघर तक जाएगा, जहां जनसभा होगी. यह रोड शो शहर के ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से होकर गुजरेगा. रोड शो में मुख्य रूप से कैसरबाग, अमीनाबाद, नजीराबाद, नक्खास, मौलवीगंज, रकाबगंज, नक्खाश, राजा बाजार, चौक के इलाके शामिल है.रोड शो में दोनों ही दलों के कार्यकर्ता और नेता साथ है. रोड शो के दौरान उमड़ीभीड़ से  शहर जाम हो गया है.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button