पद्मावती फिल्म विवाद, योगेश्वर दत्त ने कहा इस गौरव गाथा से छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं
January 30, 2017
नई दिल्ली, संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर करणी सेना का आरोप था कि सीरियल में भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जोधा को गलत तरीके से पेश किया गया था और उन्होंने उनका काफी विरोध किया। इस विवाद के बाद बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज उनके भंसाली के सपोर्ट में उतर आए।
वहीं अब भारतीय पहलवान और 2012 के ओलिंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त ने भी मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगेश्वर दत्त ने ट्वीट में लिखा कि चित्तौड़ की रानी की साहस, बलिदान की गौरवगाथा इतिहास में अमर है। चित्तौड़ के राजा रतनसिंह का स्वयंवर किया था। उपन्यास अलग बात है और इतिहास अलग बात। पारो और रानी पद्मावती में फर्क है। इसी के साथ उन्होंने 4 ट्वीट किए।