लॉस एंजेलिस, ईरान के फिल्म निर्देशक असगर फरहादी ने ऑस्कर समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अमेरिका में दाखिल होने की अनुमति मिलेगी, तब भी वह ऑस्कर में शिरकत नहीं करेंगे। फरहादी की फिल्म द सेल्समैन को 89वें ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया है।
एक वेरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फरहादी ने बयान जारी कर कहा, मुझे यह बताते हुए खेद हो रहा है कि मैंने इस बार अपने सिनेमा क्षेत्र के साथियों के साथ ऑस्कर समारोह में नहीं जाने का फैसला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 120 दिनों के लिए शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक और ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों पर 90 दिनों का प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद फरहादी का यह बयान आया है।