ओके जानू की विफलता से आदित्य हुए निराश

adityaमुंबई, आदित्य कपूर राय ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ओके जानू की विफलता को स्वीकार कर लिया है। आदित्य से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे फिल्म के बॉक्स ऑफिस नतीजे से निराश हैं। आदित्य का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी और वे इस फिल्म से बेहतर कारोबार की उम्मीद कर रहे थे, जो पूरी नहीं हुई।

उनका कहना है कि पब्लिक का फैसला उनके लिए निराशाजनक है, लेकिन आगे वे और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे। शाद अली के निर्देशन में बनी ये फिल्म मणिरत्नम की तमिल फिल्म का रीमेक था और फिल्म लिविंग रिलेशनशिप तथा रोमासं को लेकर बनी थी। श्रद्धा कपूर के साथ आदित्य की जोड़ी से आशिकी-2 की कामयाबी दोहराने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Related Articles

Back to top button