नई दिल्ली, दुनिया की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियों में शुमार टैस्ला ने मात्र 35,000 डॉलर की सस्ती कीमत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वादा किया था, जिसे कंपनी अब जल्द पूरा करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषण की है कि वो 31 मार्च को अपनी नई इलेक्ट्रिक मॉडल 3 पेश कर रही है। वहीं इनकी बिक्री 2017 में शुरू की जाएगी। टैस्ला मॉडल 3 कंपनी के मॉडल एस और मॉडल एक्स एसयूवी की तरह ही है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि मॉडल 3 की कीमत 35,000 डॉलर के आस-पास होगी, लेकिन इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल के अन्य खर्च शामिल नहीं होंगे। टैस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी 31 मार्च को इस बारे में और अधिक जानकारी साझा करेगी। उसी समय से मॉडल 3 के लिए 1000 डॉलर की कीमत के साथ एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी।