मेरठ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को अपनी चुनावी सभा में विरोधी दलों पर निशाना साधने के साथ कई चुनावी वादे भी किए। उन्होंने प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया।
मायावती ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी के लिए हाईकोर्ट की अलग खण्ड पीठ का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया। हमारी सरकार बनने पर हम इसके लिए दबाव बनायेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार पूरे पश्चिमी यूपी के विकास का ध्यान रखेगी। सपा, भाजपा और कांग्रेस सरकारों में यहां से पलायन हुआ, बसपा क्षेत्र से पलायन पूरी तरह रोकेगी। उन्होंने सरकार बनने पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और मेहनतकश लोगों के 01 लाख के कर्ज माफ करने की भी बात कही। मायावती ने कहा कि इसी तरह हम युवाओं को सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्रों में स्थायी रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे। सरकारी भर्तियां बसपा की पिछली सरकार की तरह पूरी तरह से निष्पक्ष और बिना पैसों के होंगी। सपा सरकार ने जिन क्षेत्रों, जिलों और योजनाओं के नाम बदले हैं, उन्हें बहाल किया जायेगा। जनहित की कल्याणकारी योजनाओं को दोबारा चालू किया जायेगा। बिजली, पानी, सड़क की बेहतर व्यवस्था के साथ रोजमर्रा की जरूरतों को समय से पूरा किया जायेगा। पहले की तरह गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और पिछड़ों के कल्याण पर ध्यान दिया जायेगा।
बसपा मुखिया ने गन्ना किसानों के बकाया का बहुत जल्द भुगतान का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सपा राज में जिन पीड़ितों की एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, उनके मुकदमें तत्काल लिखे जायेंगे और दोषी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। महिलाओं का जीवन सुरक्षित बनाया जायेगा, जिससे वह भय रहित होकर बाहर निकल सकें। उन्होंने कहा कि इसी तरह जिन बेकसूरों को जेल में डाल दिया गया है, उन्हें रिहा कराया जायेगा। इसके साथ ही गरीबों को नियमों के तहत सरकारी जमीन के पट्टे दिये जायेंगे और सपा राज में जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा किया है, उन्हें जेल में भेजा जायेगा।