नोएडा,हर कोई अब बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर की शादी को लेकर बात कर रहा है। इन सबकी शुरुआत तब से हुई जब मनवीर की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक ओर जहां खुद मनवीर इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं तो वहीं, उनके फैमिली मेंबर्स और रिलेटिव्स हर दिन नए खुलासे कर रहे हैं। अब इसे लेकर उनके रिलेटिव्स ने चौंकाने वाली बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, मनवीर के कुछ रिश्तेदारों ने यह स्वीकार किया है कि वे शादी कर चुके हैं। खास बात यह है कि इन रिलेटिव्स ने यह भी दावा किया है कि मनवीर ने शादी के बाद पत्नी को छोड़ दिया है। इसी कारण
मनवीर से उनके पापा बात नहीं कर रहे थे …‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड के दौरान मनवीर के पापा उनसे मिलने आए थे। तब यह बात सामने आई थी कि वे करीब 8 साल से मनवीर से बात नहीं कर रहे थे। ऐसे में ‘बिग बॉस’ के घर में मनवीर से उनका मिलना वाकई इमोशनल मोमेंट था। हालांकि, उस वक्त यह खुलासा नहीं हुआ था कि बात न करने की वजह क्या थी। अब मनवीर के कुछ रिलेटिव्स ने यह बताया है कि उनके शादी तोड़ने के फैसले के चलते पापा उनसे बात नहीं कर रहे थे।
मनवीर के रिलेटिव्स ने कहा है, “कुछ सालों पहले मनवीर ने शादी की थी। उसकी करीब डेढ़ साल की बेटी भी है। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही मनवीर ने रिश्ता तोड़ दिया था। यही वजह है कि उसके पापा उससे बात नहीं कर रहे हैं।