नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वे पहले अपने छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव का प्रचार करेंगे उसके बाद बेटे अखिलेश के लिए प्रचार करेंगे. शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से सपा के प्रत्याशी हैं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “9 फरवरी को मैं शिवपाल के लिए जसवंतनगर सीट से चुनाव प्रचार करूंगा. अखिलेश के लिए बाद में प्रचार करूंगा.” प्रचार को लेकर मुलायम सिंह लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रोड शो के बाद मुलायम सिंह ने कहा था कि वे इस गठबंधन के लिए प्रचार नहीं करेंगे. उन्होने कहा था, “”मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं. मैं प्रचार में भी हिस्सा नहीं लूंगा.” इसके बाद नरम रुख दिखाते हुए मुलायम सिंह ने दिल्ली मे ही कहा कि उनका आशीर्वाद सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा और वे प्रचार करेंगे.अब एक बार फिर उन्होंने कहा है कि वे पहले शिवपाल के लिए प्रचार करेंगे उसके बाद अखिलेश की बारी आएगी.