मुंबई, रेलवे ने अपने यूटीएस मोबाइल टिकटिंग ऐप्लिकेशन में दो और फीचर जोड़कर इसे अधिक यात्री अनुकूल बनाया है।एक अधिकारी ने आज बताया कि सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (क्रिस) ने यात्रियों के लिए भुगतान और टिकटों की प्रिंटिंग को अधिक आसान बनाने के लिए एंड्रॉयड से चलने वाले अपने ऐप्लिकेशन में दो महत्वपूर्ण फीचर जोड़े हैं।
क्रिस रेलवे की आईटी शाखा है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ नरेंद्र पाटिल ने कहा कि पहला उसके वॉलेट को पेटीएम और मोबिक्विक जैसी निजी ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों के जरिए भी रिचार्ज किया जा सकता है, जो पहले उपलब्ध नहीं था। अब तक उपभोक्ता सिर्फ नेट बैंकिंग के जरिए ही उसे रिचार्ज कर सकते थे। दूसरा, यात्री ऐप्लिकेशन के जरिए अनारक्षित मुद्रित टिकट पा सकते हैं। अब तक यात्री सिर्फ काउन्टरों पर पेपर टिकट हासिल कर सकते थे लेकिन इस ऐप्लिकेशन को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से जोड़ दिया गया है, जिसके जरिए वे मुद्रित टिकट का आदेश दे सकते हैं। पाटिल ने कहा, हमें यात्रियों से फीडबैक मिला और ऐप्लिकेशन को अपडेट करने के दौरान उनके सुझावों को हमने शामिल किया। हमें उम्मीद है कि इससे हम उनकी बेहतर सेवा कर सकेंगे।