लखनऊ , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ अम्बेडकर ने जो संविधान दिया, उसमें हिन्दुस्तान के हर व्यक्ति को अवसर दिया गया है, मगर दूसरी तरफ आरएसएस मनुवादी सोच थोपना चाहती है। हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला आत्महत्या प्रकरण का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘हिन्दुस्तान की सरकार ने मारा है। कुलपतियों की सूची देखिये, सब के सब आरएसएस के हैं। हैदराबाद में आरएसएस का कट्टर आदमी वीसी (कुलपति) बना हुआ है, उसी ने वेमुला को दबाया जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पडी।’राहुल ने लखनऊ मे पार्टी की प्रदेश इकाई की तरफ से आयोजित ’दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन’ में कहा कि भाजपा और संघ अपनी प्रतिगामी विचारधारा थोपकर देश की प्रगति को रोकने की कोशिश में जुटे हैं।
‘दलित नेतृत्व विकास सम्मेलन’ में राहुल ने कहा, ‘बसपा ने सही काम नहीं किया। बसपा ने दलितों के हित में मायावती के नेतृत्व में ठीक काम नहीं किया। मैं कांशीराम और मायावती को अंतर करके देखता हूं। कांशीराम ने दलितों के लिए अच्छा काम किया मगर उन्होंने जो मंच दिया, मायावती ने उसका सही उपयोग नहीं किया।’
राहुल ने कहा, ‘मायावती ने दलितों के नेतृत्व को दबाया। उन्होंने दलितों के नेतृत्व को कुचलने का काम किया। किसी दलित नेता को आगे नहीं बढ़ने दिया।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों को अपनी ओर बुलाना चाहती है। उन्हें मौका देना चाहती है। उत्तर प्रदेश में नहीं, हर प्रदेश में दलितों में युवा नेतृत्व खड़ा करना चाहती है।
राहुल ने यह भी कहा कि केन्द्र में सत्तारूढ मोदी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को व्यवसाय बनाना चाहती है।