गुवाहाटी, मशहूर अदाकारा एवं पूर्व सेंसर बोर्ड प्रमुख आशा पारेख को दिग्गज फिल्मकार सत्यजीत रे की कंचनजंगा में काम नहीं कर पाने का मलाल है। सत्यजीत रे ने एक स्टूडियो में उनकी तस्वीरें देखने के बाद उन्हें फिल्म में एक किरदार निभाने की पेशकश की थी। अभिनेत्री ने कहा, रे ने कंचनजुंगा में मुझे एक किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया था और मैं काफी उत्साहित भी थी लेकिन उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए मेरा एक पूरे महीने का समय एक साथ चाहिए था और उस समय मेरे लिए उतना समय दे पाना मुमकिन नहीं था।
उन्होंने कहा, दिग्गज फिल्मकार ने एक स्टूूडियो में मेरी तस्वीरें देखीं थी और मुझे एक किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया था। मैंने पूरी कोशिश की कि मैं फिल्म की शूटिंग के लिए समय दे पाउं, मैं उनसे मिलने दार्जिलिंग भी गई लेकिन बात नहीं बन पाई। कटी पतंग की अदाकारा ने कहा, मुझे काफी दुख है कि मैंने जीवन में एक बार मिलने वाले उस स्वर्णिम अवसर को हाथ से जाने दिया। हालांकि रे ने कहा कि वह इस बात की सराहना करते हैं कि मैंने शूटिंग के लिए उतना समय नहीं दे पाने की मेरी असमर्थता को उनके समक्ष सच्चाई से जाहिर किया।