कुशीनगर, विश्व शांति की कामना लेकर भारत में 1995 किमी की पदयात्रा करने का लक्ष्य लेकर निकले थाई बौद्ध भिक्षुओं का दल शुक्रवार की दोपहर कुशीनगर पहुंचा। महापरिनिर्वाण मंदिर में स्थित बुद्ध प्रतिमा के समक्ष बौद्ध भिक्षुओं ने पूजा कर पूरे विष्व में शांति व सद्भाव की कामना की। एक सौ थाई बौद्ध भिक्षुओं का दल एक जनवरी को बोधगया से चला था। इस दौरान दल ने बनारस, सारनाथ, इलाहाबाद, अयोध्या, श्रावस्ती के अलावा नेपाल के लुंबनी कपिलवस्तु, कौसांबी होते हुए कुशीनगर पहुंचा है। महापरिनिर्वाण मंदिर के बाद भिक्षुओं ने मुकुटबंधन चैत्य पहुंचकर भी पूजा की। थाई वाट के प्रबंधक पी खोमसांग के नेतृत्व में कुषीनगर के सभी बौद्ध भिक्षुओं व गणमान्य नागरिकों ने पदयात्रियों का स्वागत किया। यात्रा का नेतृत्व थाईलैंड के प्रमुख बौद्ध भिक्षु आचान सुमपाति, अचान सोम कर रहे है।