नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब व गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में लोगों, खासकर युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। मैं खासकर अपने युवा मित्रों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं।
पंजाब में 1.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें लगभग छह लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। उल्लेखनीय है कि 117 विधानसभा सीटों के लिए 1,145 उम्मीदवार हैं। इनमें 81 महिलाएं और एक किन्नर भी हैं। गोवा में 40 सीटों के लिए 11.08 लाख पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें लगभग 23 फीसदी 18 से 30 वर्ष के बीच आयु वर्ग के हैं। पंजाब में 22,614 और गोवा में 1,642 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंजाब में मतदान सुबह आठ बजे और गोवा में सात बजे शुरू हुआ। मतगणना 11 मार्च को होगी।