Breaking News

सचिन ने दी युवाओं को प्रेरणा-लारा

laraहैदराबाद,  वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि सचिन तेंदुलकर की प्रेरणा से ही आज भारतीय युवा बल्लेबाज विश्व क्रिकेट में चमक रहे हैं। ब्रायन लारा ने हैदराबाद में बताया कि कैसे सचिन तेंदुलकर ने देश के युवाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित किया। भारतीय खिलाडियों की मौजूदा पीढ़ी के बारे में पूछने पर लारा ने जवाब दिया कि हर किसी को याद होना चाहिए कि महान सचिन तेंदुलकर ने अपने चरम पर देश में क्या लहर फैलाई।

उन्होंने अपनी प्रतिभा भारतीय युवा खिलाडियों को सौंपी जो विश्व से लोहा लेने के लिए तैयार है। कोचिंग की भूमिका के सवाल पर लारा ने जवाब दिया कि वह तब तक ऐसा नहीं करेंगे जब तक वेस्टइंडीज बोर्ड और टीम के बीच मामला सुलझ नहीं जाता। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के संघर्ष के बारे में चिंता जताई। टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत पारी का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले महान बल्लेबाज ने कहा कि अनुभवहीन खिलाडियों के चलते वेस्टइंडीज टीम को परेशानी हो रही है।

युवा खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पा रहे हैं। वहीं भारतीय टीम नई-नई ऊंचाइयां हासिल करती जा रही है। लारा ने बताया कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तेंदुलकर जैसे खिलाडियों ने युवाओं को प्रेरित किया। लारा ने वर्तमान में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह बल्लेबाजी की वजह से विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार कप्तानी करने के लिए विराट कोहली की जमकर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *