नई दिल्ली, अल्पसंख्यकों एवं समाज के कमजोर तबकों के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार वोट के सौदे पर नहीं बल्कि विकास के मसौदे पर काम कर रही है और यह न केवल राजधर्म बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। नकवी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने बिचौलियों को हटाकर गरीबों तक सीधा लाभ पहुंचाने का अभियान शुरू किया जिसके चलते अब तक अरबों रूपए की होने वाली लूट रुकी है और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुसलमानों सहित सभी गरीबों, जरूरतमंदों को हुआ है।
लूट लॉबी पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए केंद्रीय बजट प्रावधान इस बात का उदाहरण है कि मोदी सरकार वोट के सौदे पर नहीं बल्कि विकास के मसौदे पर काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2017..18 के बजट में मंत्रालय के लिए 4195.48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जो 2016..17 के 3827.25 करोड़ रुपए की तुलना में 9.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सीखो और कमाओ, नई मंजिल, नई रौशनी, उस्ताद जैसी विभिन्न छात्रवृत्ति और कौशल विकास योजनाओं के लिए 2600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा विविध क्षेत्र विकास योजना (एमएसडीपी) के तहत आवंटित कोषों का भी उपयोग किया जायेगा। हुनर हाट भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अल्पसंख्यकों एवं कमजोर वर्गो के विकास को राजधर्म एवं राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए नकवी ने कहा कि विकास के मसौदे को सफल बनाने के लिए देश में एकता और सौहार्द का ताना- बाना मजबूत रखना जरुरी है और हमारी सरकार इस दिशा में ठोस पहल कर रही है।