द कपिल शर्मा शो के सेट पर जॉली एलएलबी ने की खूब मस्ती

kapil sharmaमुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 के प्रमोशन के लिए के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर आए थे। इस दौरान अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 2 फिल्म की हीरोइन हुमा कुरैशी थी उनके साथ कपिल के शो पर आईं थी। बता दें कि कपिल शर्मा के शो के सेट पर अक्षय कुमार फिल्म के अपने वकील वाले किरदार के लुक में नजर आए थे।

शो में टीम ने सभी कलाकारों ने मिलकर खूब मस्ती की। अक्षय ने सेट पर भी वकील बने और उन्होंने डॉ गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर के साथ जमकर मस्ती की। तस्वीरों अक्षय केस लड़ते हुए दिखाई रहे हैं। ट्विटर पर शो की तस्वीर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है कि शो में जॉली ने गुड टाइम बिताया और इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में जॉली एलएलबी को देखना ना भूलें।

Related Articles

Back to top button