हल्द्वानी, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी को भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह प्रमुख चुनावी मुद्दा है। जेटली ने हल्द्वानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र के बजट से लोगों पर बोझ कम हुआ है। नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत पहुंची है। टैक्सी की सीमा तीन लाख किए जाने से लोग काफी उत्साहित हैं। नोटबंदी चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना इसपर उन्होंने कहा कि नोटबंदी चुनावी मुद्दा है। इसके अच्छे परिणाम जल्द सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि 16 साल से गैरसैंण में संसाधन मुहैया नहीं हो पाए हैं और संसाधन मुहैया होने के बाद ही राजधानी का मुद्दा सुलझ सकता है। इसीलिए भाजपा ने गैरसैंण को विकसित कर ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के मुद्दे को विजन डाक्यूमेंट में शामिल किया है। उत्तराखंड को पूरा बजट दिया गया है। व्यवस्था के मुताबिक ही राज्य को बजट दिया गया है। जेटली ने दागियों को भाजपा में शामिल किए जाने के मुद्दे को नकारते हुए कहा कि टिकट बंटवारे के बाद नाराज चल रहे सभी कार्यर्ताओं को मना लिया गया है।