Breaking News

शरत कमल ने राष्ट्रीय खिताब जीता, मधुरिका नई चैम्पियन

aमानेसर, अनुभवी अचंता शरत कमल ने सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में अपना सातवां पुरूष एकल खिताब जीता जबकि महिला एकल में मधुरिका पटकर पहली बार चैम्पियन बनी। मानेसर में ही शरत ने 13 साल पहले 2003 में अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता था। पुरूष एकल फाइनल में थके हुए लग रहे शरत ने सौम्यजीत घोष को 4-2 से शिकस्त दी।

मधुरिका ने छह बार की राष्ट्रीय चैम्पियन पाउलोमी घटक को महिला एकल फाइनल में 4-0 से हराया। शरत और मधुरिका को इस खिताबी जीत के लिए क्रमशः दो लाख 20 हजार और एक लाख 20 हजार रुपए की इनामी राशि मिली।इससे पहले शरत ने सेमीफाइनल में पांचवें वरीय हरमीत देसाई को हराया था। शरत ने जीत के बाद कहा, काफी संतोषजनक।

मैं काफी आश्वस्त था लेकिन काफी थका हुआ महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि युगल मुकाबले खेलने के बाद घोष की भी यही हालत है। भाग्य से इससे मुझे मदद मिली। मानेसर मेरे लिए भाग्यशाली साबित हुआ। मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पाउलोमी ने कहा, वह आज काफी अच्छा खेली। वह चैम्पियन बनने की हकदार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *