लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देजनर राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को यहां अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। रालोद ने घोषणा पत्र में किसानों पर खास फोकस करने के साथ ही रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है। घोषणा पत्र जारी करते समय रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह, महासचिव जयंत चौधरी सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेता भी मौजूद थे।
आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि किसान आयोग का गठन का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल है। इसके अलावा ग्राम स्वराज की योजना साकार करने पर विशेष ध्यान, 14 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान, प्रदेश में रिक्त पड़े पदों को 100 दिन में भरने और पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड, पूर्वांचल में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की बात भी घोषणा पत्र में की गई हैं। वहीं, घोषणा पत्र में पुलिस सुधार पर भी जोर दिया गया है। साथ ही राज्य में पंचायत राज व्यवस्था को मजबूती देने की वादा भी किया गया है। सिंह ने कहा कि रालोद पूरे दमखम के साथ उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ेंगी और जीतेगी।