नई दिल्ली, विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संसद की संयुक्त बैठक के दौरान दिए गए अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को मंगलवार को पारित कर दिया।
प्रस्ताव के मुताबिक, लोकसभा में इस सत्र में मौजूद सदस्य राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए बेहद आभारी हैं, जिसे उन्होंने 31 जनवरी, 2017 को संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए दिया था। प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित किया।
कांग्रेस सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने द्वारा सुझाए गए संशोधन पर मतविभाजन पर जोर दिया। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हालांकि कहा कि शोरगुल के कारण वह विपक्षी सदस्यों की बातें नहीं सुन पाईं और प्रस्ताव को आगे बढ़ा दिया। आक्रोशित कांग्रेस तथा माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया, जिसके बाद प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विपक्षी सदस्यों द्वारा सुझाए गए सभी संशोधनों को दरकिनार कर दिया गया।