मुंबई, भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही है। बीएमसी चुनाव में अलग लड़ने की घोषणा के बाद शिवसेना ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के खिलाफ लड़ना का फैसला किया है। गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल को शिवसेना ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है। हार्दिक पटेल दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में शिवसेना का चेहरा होंगे। इससे पहलेे मंगलवार सुबह हार्दिक पटेल ने मुंबई पहुंचाकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से उनके घर पर मुलाकात की। एक अंग्रेजी अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, हार्दिक ने बताया कि वह आगामी बॉम्बे म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन के चुनाव में गोरेगांव और बीरेन लिम्बच्या से शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में कैंपेन करेंगे। उन्होंने आगे कहा, मैं भगत सिंह और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर आगे बढ़ा हूं और मुझे वीर सावरकर की धरती पर आकर काफी खुशी हो रही है। गौरतलब है कि शिवसेना पहले से ही बीजेपी पर हमले कर रही है और पटेल ने भी गुजरात में बीजेपी सरकार पर तल्ख टिप्पणियां की हैं। पटेल ने हाल ही में गुजरात लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। उन्होंने खादी-कैलेंडर विवाद पर पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप दो लाख रुपये का सूट पहनते हैं और खुद को गांधी कहते हैं।