नई दिल्ली, जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने यूजीसी की उस अधिसूचना पर छात्रों का नजरिया जानने के लिए जनमत संग्रह किया, जिसमें एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए मौखिक परीक्षा को मुख्य मानदंड बनाया गया और इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीटें कम की गईं।
जेएनयू छात्र संघ महासचिव सतरूपा चक्रवर्ती ने कहा, मतदान के पहले चरण में करीब दो हजार छात्रों ने मत दिया। मतदान दो चरणों सुबह और शाम में हुआ। यूजीसी की पिछले साल पांच मई की अधिसूचना के अनुसार, एमफिल पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को पीजी में कम से कम 55 प्रतिशत अंक लाने होंगे।