भाजपा का मतलब, भारत जलाओ पार्टी है- लालू प्रसाद यादव
February 9, 2017
बुलन्दशहर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सिकन्दराबाद में अपने दामाद राहुल यादव के लिए जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा का मतलब भारत जलाऊ पार्टी है। यह लोग भारत को बांटना चाहते हैं लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि यह मुस्लिमों का पर्सनल मामला है। भाजपा को इसमें हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है।
लालू यादव ने मोदी की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से करते हुए कहा कि अमेरिका में जो राष्ट्रपति चुना गया है ट्रंप, इंडिया के लिए नरेन्द्र मोदी ट्रंप है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने 07 मुस्लिम देशों को कह दिया कोई नही आयेगा, लेकिन अमेरिका की कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने गलत आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर नरेन्द्र मोदी अमेरिका में जाकर गुजराती भाइयों से जो नारे लगवाते हैं मोदी, मोदी, मोदी। उन्होंने कहा अमेरिका में ऐसा कोई भी अंग्रेज दिखाई नहीं दिया जो मोदी, मोदी चिल्ला रहा हो। लालू ने कहा कि बीजेपी बहुत खतरनाक पार्टी हैं। मोदी ने नारा दिया अच्छे दिन का। स्विस बैंक से काला धन लाकर 15-15 लाख रुपए लोगों के खातों में डलवायेगें। मोदी ने बोला था 15 दिन के अन्दर हम रूपया जमा कर देगें। जब मोदी जी से पूछा गया कि क्या हुआ अब तो एक महीना हो गया। लालू यादव नेकहा कि एक अमित शाह जो कहीं का नेता नही है। अमित शाह ने कहा कि 15 दिन के अन्दर 15 लाख रुपए की बात जुमला था जुमला।