नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात कर अपने ऊपर की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर नाराजगी जताई है। भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री ने उनको लेकर जो टिप्पणी की थी उसे सदन की कार्रवाई से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो जाएगा कि प्रधानमंत्री ने गलत टिप्पणी की है।
भगवंत मान ने पहले भाजपा के लिए भारतीय जुमला पार्टी शब्द का इस्तेमाल किया था जिसे लोकसभा की कार्रवाई से हटा दिया गया था। अब मान चाहते हैं कि इसी तरह से प्रधानमंत्री के भाषण के उस अंश को भी कार्रवाई से बाहर किया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भेजे पत्र में मान ने उनसे प्रधानमंत्री को इस टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी प्रधानमंत्री से कुछ सवाल करने दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो चार्वाक के सिद्धांत पर चलते हैं चार्वाक ने कहा था ऋण कृत्वा घृतम् प्रवेश यानी कर्जा लो और घी पियो पर शायद भगवंत मान होते तो कुछ और ही पीने को कहते, आपको बता दें कि भगवंत मान पर संसद और जनसभाओं में शराब पीकर आने के आरोप लग चुके हैं।